रीवा

रीवा की राजकुमारी मोहिना की हरिद्वार में शाही शादी, आध्यात्मिक गुरुओं के साथ जुटी फिल्मी हस्तियां

-हरिद्वार में आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश संग लिए सातफेरे

रीवाOct 15, 2019 / 12:37 pm

Mrigendra Singh

actress mohina kumari singh wedding in haridwar, rewa royal family ,actress mohina kumari singh wedding in haridwar, rewa royal family ,actress mohina kumari singh wedding in haridwar, rewa royal family

रीवा। टीवी कलाकार एवं रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना कुमारी सिंह उत्तराखंड के आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बन गई हैं। हरिद्वार में सतपाल महाराज के छोटे पुत्र सुयश सिंह के साथ उनका वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर देशभर से कई प्रमुख लोग पहुंचे । इस कार्यक्रम में रीवा राजघराने से जुड़े करीब 100 से अधिक लोग हरिद्वार पहुंचे थे। टीवी कलाकार मोहना कुमारी की सगाई करीब 1 वर्ष पहले सुयश सिंह के साथ हुई थी । अब वैवाहिक कार्यक्रम भव्य समारोह के साथ हरिद्वार में आयोजित किया गया। इसके 1 दिन पहले भी संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में राजनैतिक लोगों के साथ ही फिल्मी कलाकार एवं आध्यात्मिक लोग भी पहुंचे थे। इसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी, बाबा रामदेव, कैलाश खेर सहित कई बड़ी हस्तियों ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
MrigendraSingh IMAGE CREDIT: patrika
नवंबर में रीवा में होगा कार्यक्रम
शादी के बंधन में मरने के बाद आगामी नवंबर महीने में रीवा में रिसेप्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसकी आधिकारिक घोषणा अभी राजघराने की ओर से नहीं की गई है सूत्रों ने जानकारी दी है कि 9 एवं 10 नवंबर को 2 दिन रीवा किले में बड़ा कार्यक्रम होगा।
rewa
Mrigendra IMAGE CREDIT: patrika
डांस इंडिया से आईं थीं सुर्खियों में
मोहिना कुछ साल पहले टीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर प्रतिभागी शामिल हुई थी और अंतिम चार में जगह बनाई थी। जिसके चलते वह सुर्खियों में आई और टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रमुख रोल उन्हें मिला ।इसके साथ ही एक अच्छी कोरियोग्राफर होने के चलते कई प्रमुख फिल्मों में भी अपना सहयोग दे चुकी हैं।

Hindi News / Rewa / रीवा की राजकुमारी मोहिना की हरिद्वार में शाही शादी, आध्यात्मिक गुरुओं के साथ जुटी फिल्मी हस्तियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.