scriptनकली सीमेंट बनाने वाले प्लांट का पर्दाफाश, 3000 बोरी सीमेंट बरामद | 3000 bags of fake cement recovered | Patrika News
रीवा

नकली सीमेंट बनाने वाले प्लांट का पर्दाफाश, 3000 बोरी सीमेंट बरामद

गढ़ थाने के घुमा में चल रहा था प्लांट, आधा दर्जन वाहन जब्त

रीवाJun 17, 2022 / 09:11 pm

Balmukund Dwivedi

3000 bags of fake cement recovered

3000 bags of fake cement recovered

रीवा. गुरुवार को पुलिस ने दबिश देकर नकली सीमेंट बनाने वाले प्लांट को पकड़ा है जिसमें बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट जब्त हुई है। पुलिस को देख कर सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर खड़े हो आधा दर्जन वाहनों को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गढ़ थाने के घुमा में नकली सीमेंट बनाने का कारखाना लंबे समय से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एसडीओपी के त्योंथर समरजीत सिंह व चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जैसे ही पुलिस की टीम प्लांट के समीप पहुंची तो वहां काम कर रहे सभी आरोपी फरार हो गए। मौके पर इतनी बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। करीब 3000 बोरियों में भरी नकली सीमेंट बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त राखड़ लोड करके आए दो बलकर वाहन 3 ट्रक, एक पिकअप सहित बड़ी मात्रा में अन्य सामान बरामद हुए हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी चंद्रशेखर कोल पिता राजेश कोल 19 वर्ष निवासी झिरिया थाना सोहागी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस यह नकली सीमेंट बनाने वाले मुख्य आरोपियों का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और इस कारोबार में शामिल दूसरे आरोपियों का पता लगा रही है।

कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे, दिए कार्रवाई के निर्देश
बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद होने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं।

ऐसे तैयार करते थे नकली सीमेंट
उक्त आरोपी विभिन्न फैक्ट्रियो से सीमेंट मंगवाते थे जिसे यहां लाकर मिलावट करते हैं। बोरी आधी बोरी सीमेंट निकालकर उसमें राखड़ मिला देते थे। ऐसे में एक बोरी से दो बोरी नकली सीमेंट बना देते थे जिसे रीवा जिले के अलावा यूपी में भी सप्लाई करते थे। इस नकली सीमेंट का सबसे ज्यादा इस्तमाल शासकीय निर्माण कार्य में होता था। नकली सीमेंट का उपयोग से अमानक स्तर का कार्य होता था और लोगों की जिंदगी अभी खतरे में पड़ती थी। यही कारण है कि पुलिस अब इस नेटवर्क की कमर तोड़ने में लगी हुई है।

वाहनों के नंबर व जमीन के दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
मिलावटी सीमेंट के इस कारोबार में शामिल लोगों की अब पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। पुलिस मौके पर मिले वाहनों के नंबर के आधार पर आरटीओ विभाग से जानकारी मंगा रही हैं। जिस जमीन पर यह गोरखधंधा चल रहा था उसके भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करेगी। इसके साथ ही जिन वाहनों में लोड सीमेंट को लाया गया है वह सीमेंट कहां के लिए बुक हुई थी इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी दूसरे फर्म के नाम से सीमेंट बुक करवाते हैं और उसे यहां लाकर मिलावट करते हैं।
फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है
घुमा में नकली सीमेंट बनाने का कारखाना चल रहा था जिस पर कार्रवाई की गई है। 3000 से अधिक नकली सीमेंट से भरी बोरियां जब्त की गई हैं। इसके साथ ही मौके पर आधा दर्जन वाहन भी पुलिस को मिले हैं जिनको भी जब्त किया गया है। सीमेंट में राखड़ मिलाकर उसे तैयार किया जाता था। फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा

Hindi News / Rewa / नकली सीमेंट बनाने वाले प्लांट का पर्दाफाश, 3000 बोरी सीमेंट बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो