रीवा

भ्रष्ट अधिकारी की काली कमाई, घर में मिली 1 किलो सोने की ईंट और 80 लाख कैश

रीवा, भोपाल, शहडोल और उमरिया स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी…सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार दुबे निकला करोड़पति..

रीवाJul 14, 2021 / 07:11 pm

Shailendra Sharma

रीवा. मध्यप्रदेश के एक और भ्रष्ट अधिकारी की काली कमाई का खुलासा हुआ है। अधिकारी का नाम मुनेन्द्र कुमार दुबे है जो कि उमरिया में सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ है। बुधवार को जब लोकायुक्त की टीम ने मुनेन्द्र कुमार के भोपाल, रीवा, शहडोल और उमरिया स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की तो काली कमाई के इस कुबेर के कारनामों का खुलासा हुआ। अधिकारी के रीवा स्थित मकान से एक किलो सोने की ईंट, 80 लाख कैश सहित करीब 4 करोड़ की संपत्ति मिली है।

ये भी पढ़ें- 5 बेटियों की मां को 15 साल छोटे ‘मिथुन’ से हुआ प्यार, बेटियों को भी छोड़ने को है तैयार

चार शहरों में एक साथ छापेमारी
दरअसल उमरिया में तैनात सहायक भू सर्वेक्षण अधिकारी मुनेन्द्र कुमार के खिलाफ लोकायुक्त को सूचना मिली थी कि अधिकारी ने गलत तरीके से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की जांच कराई और जांच सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर कोर्ट से चार शहरों में स्थित अधिकारी के आवास की सर्चिंग का वारंट जारी कराया था। चार अलग अलग टीमें बनाईं गईं और बुधवार की सुबह 5 बजे के आसपास एक साथ अधिकारी मुनेन्द्र कुमार के भोपाल, रीवा, उमरिया और शहडोल स्थित आवास पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। खबर लिखे जाने तक भ्रष्ट अधिकारी के पास चार करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति उजागर हो चुकी है। जो आगे और बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- चोरी हुए मोबाइल ने ‘नर्क’ की नर्स की जिंदगी, चोर ने फैमिली ग्रुप में भेजीं नर्स की अश्लील फोटोज

rewa_1.jpg

कैश और संपत्ति देखकर अधिकारी रह गए हैरान
बुधवार की सुबह जब लोकायुक्त टीम ने भ्रष्ट अधिकारी मुनेन्द्र कुमार के रीवा के छत्रपति नगर स्थित आवास पर दबिश दी और सर्चिंग की तो टीम को घर से एक किलो की सोने की ईंट मिली जिसे देखकर टीम हैरान रह गई। अलमारी और लॉकर खंगाला तो 80 लाख रुपए कैश और 23 लाख रुपए की एफडी के साथ ही कोरोड़ों रुपए की कृषि भूमि और प्लाट सहित कई गाड़ियों के होने की जानकारी भी मिली है। लोकायुक्त टीम ने बताया कि सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी ने राजधानी भोपाल के कोलार रोड में आलीशान मकान बनवाया है। साथ ही भोपाल में कई प्लाट और जमीन के रिकॉर्ड भी मिले हैं। अभी भी कार्रवाई जारी है और कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

देखें वीडियो- 50 साल के संघर्ष के बाद एक झटके में करोड़पति बना मजदूर

Hindi News / Rewa / भ्रष्ट अधिकारी की काली कमाई, घर में मिली 1 किलो सोने की ईंट और 80 लाख कैश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.