scriptUTET Result 2022: उत्तराखंड TET परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी, ukutet.com पर डायरेक्ट करें चेक | uttarakhand tet result and final answer key 2022 released download online from ukutet.com | Patrika News
रिजल्‍ट्स

UTET Result 2022: उत्तराखंड TET परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी, ukutet.com पर डायरेक्ट करें चेक

Uttarakhand UTET 2022 result : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UTET का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। UBSE ने परिणामों के साथ UTET I और II 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है।

Nov 27, 2022 / 03:31 pm

Shaitan Prajapat

UTET Result 2022

UTET Result 2022

Uttarakhand UTET 2022 result, final answer key: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने यूटीईटी I और II परिणाम 2022 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com और ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। UBSE ने परिणामों के साथ UTET I और II 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा।

 


— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर विजिट करें।
— होम पेज पर NOTICES / CIRCULARS के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद UTET 2022 Final Result, Answer key check के लिंक पर क्लिक करें।
— आपके सामने Check Result के ऑप्शन दिखेंगेा, उस क्लिक करें।
— अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
— उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट लेकर रख लें।

 

यह भी पढ़ें

Delhi Judicial Services मेन्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड


UBSE ने उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के साथ ही यूटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी की है। अपने आंसर चेक करने के लिए उम्मीदवार को यूकेटीईटी की वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। हालांकि फाइनल आंसर-की पर आपत्ति नहीं दर्ज करा सकते।

 

यह भी पढ़ें

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


UTET I में 29,545 पंजीकृत थे जिनमें 25,092 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इनमें 4,903 उर्तीण हुए है। परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। UTET II की बात करें तो 30,755 रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें 26,294 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। जारी परिणाम के अनुसार 6,144 पास हुए है। इस बार परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा। आपको बता दें कि यूटीईटी 1 और यूटीईटी 2 का आयोजन 30 सितंबर, 2022 को किया गया था।

Hindi News / Education News / Results / UTET Result 2022: उत्तराखंड TET परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी, ukutet.com पर डायरेक्ट करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो