— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर विजिट करें।
— होम पेज पर NOTICES / CIRCULARS के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद UTET 2022 Final Result, Answer key check के लिंक पर क्लिक करें।
— आपके सामने Check Result के ऑप्शन दिखेंगेा, उस क्लिक करें।
— अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
— उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट लेकर रख लें।
Delhi Judicial Services मेन्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UBSE ने उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के साथ ही यूटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी की है। अपने आंसर चेक करने के लिए उम्मीदवार को यूकेटीईटी की वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। हालांकि फाइनल आंसर-की पर आपत्ति नहीं दर्ज करा सकते।
AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
UTET I में 29,545 पंजीकृत थे जिनमें 25,092 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इनमें 4,903 उर्तीण हुए है। परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। UTET II की बात करें तो 30,755 रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें 26,294 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। जारी परिणाम के अनुसार 6,144 पास हुए है। इस बार परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा। आपको बता दें कि यूटीईटी 1 और यूटीईटी 2 का आयोजन 30 सितंबर, 2022 को किया गया था।