रिजल्‍ट्स

Uttarakhand Board Result 2024: जानिए 10वीं और 12वीं में कितने छात्र-छात्राओं ने किया पास, जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे चेक करें 

उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की गई।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 12:39 pm

Shambhavi Shivani

उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की गई। करीब 2 लाख छात्रों का लंबा इंतजार आज खत्म हुआ। ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं या 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। 

कब हुई थी परीक्षाएं (Uttarakhand Board Exam 2024) 

इस वर्ष उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच हुई थी। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच हुई थी। इस साल लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड समय से पहले परिणाम जारी करने वाला है। 
यह भी पढ़ें

UGC NET और PhD के एडमिशन प्रोसेस में बड़ा बदलाव, जानिए

जानिए पास प्रतिशत (UK Board Exams 2024) 

करीब 2,10,354 छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें से 1,15,606 छात्र ने दसवीं की और 94,748 छात्र ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। यूके बोर्ड दसवीं में कुल 89.14 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। 

ऐसे देखें रिजल्ट (UK Board 10th-12th Result 2024) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं 

होम पेज पर आपको 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणाम का लिंक दिखेगा 

जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना हो उस पर क्लिक करें 
अब अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन दबाएं 

रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा, इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Results / Uttarakhand Board Result 2024: जानिए 10वीं और 12वीं में कितने छात्र-छात्राओं ने किया पास, जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे चेक करें 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.