कब हुई थी परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024)
UPPBPB ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Result) के पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को किया था। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 30 औ र 31 अगस्त 2024 को हुई थी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की परीक्षाएं शामिल थीं। इस परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा में कुल 28.91 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। वहीं दूसरे चरण में 19.26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे। बायोमेट्रिक सत्यापन, फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान आदि तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
यहां देखें रिजल्ट से जुड़े अपडेट (UP Police Constable Result 2024)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल आंसर (UP Police Constable Result 2024) की जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया गया था। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2024 थी। रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट
uppbpb.gov.in पर जाएं।