इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exams) में 55 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 29,99,407 छात्रों ने भाग लिया। वहीं इंटर स्कूल की परीक्षा में कुल 25,25,308 छात्रों ने भाग लिया था। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में हुई थी। यूपी बोर्ड ने 31 कॉपियां जांचने के लिए 31 मार्च का टाइमलाइन रखा था। हालांकि, एक दिन पूर्व 30 मार्च को ही बोर्ड ने सभी कॉपियां जांच ली। रिजल्ट संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in. पर जाएं।
इंडियन मर्चेंट नेवी में बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा में पास करने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है। यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र को हर विषय में कम-से-कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र इतना अंक नहीं ला पाते हैं तो वो कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं।