How To Check uniraj result BA Result 2019
Step I – अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी rajasthan university की ऑफिशियल वेबसाइट http://uniraj.ac.in/ ओपन करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें।
Step II – अथवा छात्र ब्राउजर में सीधे ही http://research.uniraj.ac.in/result/ टाइप कर एंटर करें। इससे रिजल्ट का पेज ओपन हो जाएगा।
Step III – जिस भी कक्षा का परीक्षा परिणाम देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें इससे रिजल्ट का एक नया पेज ओपन होगा।
Step IV – इस पेज पर एक फॉर्म दिया गया है, जहां छात्रों को अपना रोल नम्बर लिख कर Find पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही छात्रों को उनकी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। छात्र इस रिजल्ट को सेव कर उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Namewise ऐसे सर्च करें रिजल्ट
यदि छात्र अपना रोल नम्बर भूल गए हैं तो वे अपने नाम से भी रिजल्ट सर्च कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रिजल्ट पेज पर जाकर Name wise के लिंक पर क्लिक करना होगा और कुछ ही देर में स्क्रीन पर उनका रिजल्ट दिखाई देगा।