एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि करें सबमिट
उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए बस अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को सबमिट कर लॉग इन करना होगा। यह रिजल्ट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा के लिए जारी किया गया है। इस बार 2 साइकल का विलय कर दिया गया था और अब दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकल का रिजल्ट एक साथ जारी हो गया है।
यह भी पढ़ें – Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
— सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर UGC NET result December 2020 और UGC NET result June 2021 के दो अलग-अलग लिंक्स दिखेंगे।
— उम्मीदवार जिस परीक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद लॉग-इन का नया पेज खुलेगा।
— अब अपना यूजीसी नेट एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
— इसके बाद आपका लॉग-इन पेज खुल जाएगा।
— यहां आपको आपका नेट रिजल्ट दिख जाएगा।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें—
https://testservices.nic.in/resultservices/UGCNet-auth-2021
837 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
UGC NET 2021 परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी। JRF के लिए UGC NET के रिजल्ट की वैधता 3 वर्ष है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर से लिए क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट आजीवन वैध रहता है।
यह भी पढ़ें – GATE 2022 : आईआईटी खड़गपुर ने जारी की रिस्पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है UGC NET परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। यह स्नातकोत्तर प्रतियोगियों के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश हेतु योग्यता परीक्षा होती हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का साल में 2 बार आयोजन करता है।