scriptतेलंगाना में 2 और मौत के साथ खुदकुशी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10 हुई | Telangana : 2 more students commit suicide, toll rises to 10 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

तेलंगाना में 2 और मौत के साथ खुदकुशी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10 हुई

तेलंगाना में बुधवार को इंटरमीडिएट के दो और छात्रों ने खुदकुशी कर ली। इस प्रकार पिछले सप्ताह इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने के बाद खुदकुशी करने वाले छात्रों की संख्या 10 हो गई है।

Apr 25, 2019 / 11:58 am

जमील खान

Suicide

suicide

तेलंगाना में बुधवार को इंटरमीडिएट के दो और छात्रों ने खुदकुशी कर ली। इस प्रकार पिछले सप्ताह इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने के बाद खुदकुशी करने वाले छात्रों की संख्या 10 हो गई है। उधर, तेलंगाना इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (टीबीआईई) के गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। परीक्षा में विफल होने से खिन्न चकाली राजू ने मेडक जिले के चिन्ना शकरमपेट गांव स्थित अपने घर में खुद को फांसी लगा लिया।

वहीं, वारंगल ग्रामीण जिले के छात्र मलोथू नवीन ट्रेन से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। टीबीआईई के इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष (11वीं और 12वीं) की परीक्षा के परिणाम 18 अप्रैल को आने के बाद से कुल 10 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने वाले छात्रों में तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के राज्यसभा सदस्य सी.एम. रमेश के भतीजे 17 वर्षीय धरम राम भी शामिल है।

विपक्षी दलों का दावा है कि 18 छात्रों ने खुदकुशी की है। उन्होंने छात्रों की खुदकुकशी के लिए टीबीआईई को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारिणों ने हालांकि परिणाम घोषित करने में त्रुटियां स्वीकारी हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि छात्रों की खुदकुशी इससे संबंधित है। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षामंत्री जगदीश रेड्डी का आरोप है कि विपक्षी दल मसले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Education News / Results / तेलंगाना में 2 और मौत के साथ खुदकुशी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10 हुई

ट्रेंडिंग वीडियो