रिजल्‍ट्स

TBSE 10th Result 2019 घोषित, तथागत दत्ता ने किया टॉप

TBSE 10th Result 2019

Jun 08, 2019 / 11:27 am

जमील खान

TBSE 10th Result 2019

TBSE 10th Result 2019 : त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Tripura Board of Secondary Education) (TBSE) ने शनिवार को Tripura 10th Result 2019 घोषित कर दिया। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर TBSE Class 10 board results 2019 देख सकते हैं। करीब 64.60 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा में सफल हुए हैं। तथागत दत्ता (481 अंक) ने पहला स्थान हासिल किया है। सुजाता पॉल और नरेन चंद्र पाल ने 480 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। सौरादीप भट्टाचार्जी 479 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 53 स्कूलों का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा, जबकि 34 स्कूलों का एक भी स्टूडेंट परीक्षा में पास नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछले साल Class 10 examinations का रिजल्ट 59.59 प्रतिशत रहा था।

TBSE 10th Result 2019 : इतने बच्चों ने दी परीक्षा
इस साल करीब 47 हजार बच्चे TBSE class 10th board exam में शामिल हुए। ञ्जक्चस्श्व ष्द्यड्डह्यह्य १०ह्लद्ध परीक्षा 2 से 26 मार्च, 2019 तक चली थी।

TBSE Madhyamik Class 10th results 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट tbse.in या tripuraresults.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘download result link’ पर क्लिक करें

-रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करने के बाद सबमिट करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Hindi News / Education News / Results / TBSE 10th Result 2019 घोषित, तथागत दत्ता ने किया टॉप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.