16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Result: बस ड्राइवर की बेटी बनेगी डॉक्टर, तीन विषय में हासिल किए 99 अंक, क्या है सक्सेस स्टोरी

Success Story: 10वीं कक्षा में तनीषा रैनी ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके पिता बस ड्राइवर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Tanisha Saini

Success Story Tanisha Saini: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस रिजल्ट की घोषणा के बाद कई टॉपर्स की रिजल्ट सामने आई। कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने कम संसाधन और आर्थिक तंगी के बीच भी अच्छा परफॉर्म किया है। ऐसी ही एक छात्रा हैं, राजधानी जयपुर की तनीषा सैनी।

डॉक्टर बनने का है सपना (Success Story)

10वीं कक्षा में तनीषा सैनी ने 98.17 प्रतिशत अंक (Tanisha Saini Got 98.17% In RBSE 10th Board) हासिल किए हैं। बता दें, तनीषा के पिता किशन लाल सैनी बस ड्राइवर हैं। उनका कहना है कि तनीषा बहुत लगनशील हैं और उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा जताई है। यही कारण है कि किशन लाल पूरी शिद्दत से अपनी बच्ची को पढ़ाते हैं। तनीषा बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- IIT कानपुर से की पढ़ाई, जुनून पूरा करने के लिए MNC की नौकरी छोड़ कर रही है ये काम

तीन विषयों में मिले 99 अंक (Tanisha Saini Marksheet)

दिलचस्प बात ये है कि तनीषा के तीन विषयों में सिर्फ एक अंक कटे हैं। उन्हें साइंस, गणित और संस्कृत विषय में 99-99 अंक मिले हैं। वहीं इंग्लिश में 98 अंक। उनकी इस सफलता (Success Story Of Tanisha Saini) से परिवार, शिक्षक और रिश्तेदार काफी खुश हैं।

देखें इस साल का रिजल्ट (RBSE Result 2024)

बता दें, 10वीं कक्षा का रिजल्ट (10th Result RBSE) प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया। रिजल्ट जारी करते वक्त बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा के साथ बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचन्द शर्मा व अन्य मौजूद रहे। 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.03 रहा। छात्राओं का रिजल्ट 93.46 प्रतिशत और छात्रों का 92.64 प्रतिशत परिणाम रहा।