SBI clerk, junior associate final result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘careers’ tab पर क्लिक करें
-‘latest notification’ bar में दिए गए ‘junior associate recruitment’ के तहत ‘final result’ पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें
SBI clerk, junior associate final result 2019 : प्रोबेशन मानदंड
नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को कम से कम छह महीने प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। प्रोबेशन के दौरान कनिष्ठ सहायकों को बैंक द्वारा तय किए गए e-lessons को पूरा करना होगा। इन्हें पूरा करने पर ही उन्हें कनफर्मेशन दिया जाएगा। जो इन्हें पूरा नहीं कर पाएगा, उन्हें फिर से प्रोबेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
SBI clerk, junior associate final result 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को मुंबई जैसे महानगर में डीए और अन्य भत्तों सहित प्रतिमाह 25 हजार रुपए सैलेरी के रूप में दिए जाएंगे।