रिजल्‍ट्स

Rajasthan State Open School ने जारी किए class 12 के रिजल्ट, पराक्रम-वीनस ने किया टॉप

RSOS Result 2019

May 30, 2019 / 02:58 pm

जमील खान

RSOS Result 2019

RSOS Result 2019 : राजस्थान राज्य ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) ने गुरुवार को class 12 results जारी कर दिए हैं। रिजल्ट RSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इस साल पास प्रतिशत 34.85 रही, जो पिछले साल के मुकाबले 1.17 प्रतिशत अधिक है। इस साल पराक्रम सिंह शेखावत (87.2 प्रतिशत) ने लडक़ों में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि लड़कियों में वीनस बिश्नोई ने 81.8 प्रतिश के साथ पहले स्थान हासिल किया है। लडक़ों में पहला स्थान हासिल करने वाले को Eklavya पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि लड़कियों में पहला स्थान हासिल करने वाली को Meera पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दोनों पुरस्कारों की राशि 21 हजार रुपए है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में बोर्ड रिजल्ट जारी किया।

RSOS ने 12th exam का आयोजन मार्च-मई में किया था। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, वे इसी साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) (RBSE) ने class 12 के नियमित स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। RBSE 12th Science and Commerce stream का रिजल्ट 16 मई को जारी किया गया था। Science stream का पास प्रतिशत 92.88 रहा था, जबकि Commerce stream में 91.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। Arts stream का रिजल्ट 22 मई को जारी किया गया था। RBSE 12th Arts exam में 88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। हालांकि, क्रक्चस्श्व ने अभी तक क्लास 10 का रिजल्ट घोषित नहीं किया है।

Hindi News / Education News / Results / Rajasthan State Open School ने जारी किए class 12 के रिजल्ट, पराक्रम-वीनस ने किया टॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.