RSOS ने 12th exam का आयोजन मार्च-मई में किया था। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, वे इसी साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) (RBSE) ने class 12 के नियमित स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। RBSE 12th Science and Commerce stream का रिजल्ट 16 मई को जारी किया गया था। Science stream का पास प्रतिशत 92.88 रहा था, जबकि Commerce stream में 91.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। Arts stream का रिजल्ट 22 मई को जारी किया गया था। RBSE 12th Arts exam में 88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। हालांकि, क्रक्चस्श्व ने अभी तक क्लास 10 का रिजल्ट घोषित नहीं किया है।