RSMSSB PTI Grade III Result exam 2018 के लिए यहाँ क्लिक करें
कुल 4500 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर 2018 को किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त पदों हेतु बोर्ड ने पात्रता की जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया है। ये सूचियां अस्थाई अनंतिम है तथा इन्हे तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों का वरीयता के अनुसार डेढ़ गए अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। इनकी पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु बोर्ड पृथक से सूचित करेगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं मूल दस्तावेज सत्यापन पश्चात पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर नियुक्ति हेतु निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को नियमानुसार अभिस्तावित किये जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर काट ऑफ मार्क्स, विषयवार/भगवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांकों की गणना करने का सूत्र दिया गया है।सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज के नई अपडेट पर परिणाम का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को पीडीऍफ़ फाइल पर परिणाम रोल नंबर की सूची दिखाई देगी। सूची को अभ्यर्थी प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं। सूची में पात्र अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए तय तिथि पर कार्यालय पहुंचेंगे।