scriptRSMSSB LDC/Junior Assistant Recruitment 2018 का रिजल्ट जल्दी होगा घोषित | RSMSSB LDCJunior Assistant Recruitment 2018 will declared soon | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RSMSSB LDC/Junior Assistant Recruitment 2018 का रिजल्ट जल्दी होगा घोषित

RSMSSB लिपिक ग्रेड II (RSMSSB LDC)/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (Junior Assistant Recruitment) 2018 का परीक्षा परिणाम 15 मार्च 2019 तक जारी कर देगा।

Feb 27, 2019 / 03:07 pm

सुनील शर्मा

government job,RSMSSB,Govt Jobs,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,govt jobs in hindi,RSMSSB Exam Date,rsmssb Exam 2018,RSMSSB LDC Exam Result,rsmssb.rajasthan.gov.in,govt jobs 2019,www.rsmssb.rajasthan.gov.in,राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग,आरएसएमएसएसबी,राजस्थान आंगवाड़ी कार्यकर्ता,RSMSSB agriculture supervisor post,RSMSSB Exam Timing,RSMSSB junior assistant exam result,RSMSSB junior assistant result,

RSMSSB junior assistant exam result, RSMSSB LDC exam result,RSMSSB, RSMSSB admit card, rsmssb.rajasthan.gov.in, rsmssb.rajasthan.gov.in admit card, RSMSSB Anganwari exam admit card, Agri Supervisor, RSMSSB junior assistant result, rsmssb exam 2018,राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, आरएसएमएसएसबी, राजस्थान आंगवाड़ी कार्यकर्ता, government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,RSMSSB agriculture supervisor post,RSMSSB Exam Date,RSMSSB Exam Timing,www.rsmssb.rajasthan.gov.in,Govt Jobs

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) ) ने आधिकारिक सूचना जारी कर कहा है कि बोर्ड लिपिक ग्रेड II (RSMSSB LDC)/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (Junior Assistant Recruitment) 2018 का परीक्षा परिणाम 15 मार्च 2019 तक जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण का एग्जाम भी क्वालिफाई करना होगा। इन दोनों एग्जाम्स के टोटल मार्क्स के आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आयोग ने बोर्ड लिपिक ग्रेड II/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन गत वर्ष अगस्त- सितम्बर माह में चार चरणों में किया गया था। इस परीक्षा की Answer Key भी 14 नवंबर 2018 को जारी कर दी गई थी। इस परीक्षा में राज्य भर से लाखों युवाओं ने भाग लिया था। इन परीक्षाओं के जरिए RSMSSB B लिपिक तथा जूनियर असिस्टेंट के 11,255 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से 10,917 पद जूनियर असिस्टेंट तथा 9 पद लिपिकों के लिए रखे गए हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in/ देख सकते हैं। नोटिफिकेशन देखने के लिए http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/LDC_Exam2018_ResultDate.pdf क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Results / RSMSSB LDC/Junior Assistant Recruitment 2018 का रिजल्ट जल्दी होगा घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो