रिजल्‍ट्स

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने JE भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Aug 13, 2019 / 07:26 pm

सुनील शर्मा

rrb je result, rrb je result 2019, railway junior engineer result, rrb junior engineer cbt result, rrb je cbt 1 result, railway recruitment, RRB JE exam, RRB JE , RRB JE CBT exam, RRB JE, rrb je result, rrb kolkata, rrb chennai, rrb mumbai, rrb thiruvananthapuram, rrb allahabad , rrb ajmer , rrb bangalore , rrb chandigarh, rrb secunderabad rrb, trivandrum , rrb patna, rrb ahmedabad , rrb guwahati, rrb ranchi, rrb bilaspur , rrb gorakhpur, rrb kolkata rrb je cbt 1 result 2019, rrb ald rrb officia

RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने JE भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 13,487 पदों पर भर्ती की जानी है। रेलवे ने रिजल्ट के साथ ही द्वितीय चरण सीबीटी (Second Stage CBT) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार सिटी व एग्जाम डेट्स की डिटेल्स 17 अगस्त को जारी होंगी, इसी दिन मॉक लिंक भी जारी किए जाएंगे। परीक्षाएं 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडमिट कार्ड तथा रोल नम्बर परीक्षा से एक हफ्ता पहले जारी किए जा सकते हैं।

ऐसे करें RRB JE result 2019 डाउनलोड
Step 1 – RRB JE Result 2019 देखने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अथवा आप अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ये वेबसाइट इस प्रकार हैं-
Ahmedabad – http://www.rrbahmedabad.gov.in/
Patna – http://www.rrbpatna.gov.in/
Ajmer – http://rrbajmer.gov.in/
Allahabad – http://rrbald.gov.in/
Bangalore – http://www.rrbbnc.gov.in/
Bhopal – http://www.rrbbpl.nic.in/
Bhubaneshwar – http://www.rrbbbs.gov.in/
Bilaspur – http://www.rrbbilaspur.gov.in/
Chandigarh – http://www.rrbcdg.gov.in/
Chennai – http://www.rrbchennai.gov.in/
Gorakhpur – http://www.rrbgkp.gov.in/
Guwahati – http://www.rrbguwahati.gov.in/
Jammu – http://rrbjammu.nic.in/
Kolkata – http://www.rrbkolkata.gov.in/
Malda – http://www.rrbmalda.gov.in/
Mumbai – http://www.rrbmumbai.gov.in/
Muzaffarpur – http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/
Ranchi – http://rrbranchi.gov.in/
Secunderabad – http://rrbsecunderabad.nic.in/
Siliguri – http://www.rrbsiliguri.org/
Trivendrm – http://rrbthiruvananthapuram.gov.in/
Step 2 – यहां होमपेज पर दिए गए ‘RRB JE Result CBT’ के लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नई PDF फाइल ओपन होगी। इस पीडीएफ फाइल में सफल आवेदकों के रोल नम्बर तथा उनके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस फाइल को डाउनलोड कर लें।

रेलवे ने दी है यह जानकारी
सीईएन 03/2018 के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) और रसायन व धातुकर्म सहायक (सीएमए) के पदों के लिए अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों हेतु आयोजित द्वितीय चरण परीक्षा (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा/ सीबीटी) दिनांक 28.08.2019 से 01.09.2019 तक आयोजित कि जाएगी। सभी चयिनत उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख से लगभग दस दिन पूर्व रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट/ एसएमएस/ ई-मेल के माध्यम से द्वितीय चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Hindi News / Education News / Results / RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.