ऐसे करें RRB JE result 2019 डाउनलोड
Step 1 – RRB JE Result 2019 देखने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अथवा आप अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ये वेबसाइट इस प्रकार हैं-
Ahmedabad – http://www.rrbahmedabad.gov.in/
Patna – http://www.rrbpatna.gov.in/
Ajmer – http://rrbajmer.gov.in/
Allahabad – http://rrbald.gov.in/
Bangalore – http://www.rrbbnc.gov.in/
Bhopal – http://www.rrbbpl.nic.in/
Bhubaneshwar – http://www.rrbbbs.gov.in/
Bilaspur – http://www.rrbbilaspur.gov.in/
Chandigarh – http://www.rrbcdg.gov.in/
Chennai – http://www.rrbchennai.gov.in/
Gorakhpur – http://www.rrbgkp.gov.in/
Guwahati – http://www.rrbguwahati.gov.in/
Jammu – http://rrbjammu.nic.in/
Kolkata – http://www.rrbkolkata.gov.in/
Malda – http://www.rrbmalda.gov.in/
Mumbai – http://www.rrbmumbai.gov.in/
Muzaffarpur – http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/
Ranchi – http://rrbranchi.gov.in/
Secunderabad – http://rrbsecunderabad.nic.in/
Siliguri – http://www.rrbsiliguri.org/
Trivendrm – http://rrbthiruvananthapuram.gov.in/
Step 2 – यहां होमपेज पर दिए गए ‘RRB JE Result CBT’ के लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नई PDF फाइल ओपन होगी। इस पीडीएफ फाइल में सफल आवेदकों के रोल नम्बर तथा उनके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस फाइल को डाउनलोड कर लें।
रेलवे ने दी है यह जानकारी
सीईएन 03/2018 के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) और रसायन व धातुकर्म सहायक (सीएमए) के पदों के लिए अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों हेतु आयोजित द्वितीय चरण परीक्षा (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा/ सीबीटी) दिनांक 28.08.2019 से 01.09.2019 तक आयोजित कि जाएगी। सभी चयिनत उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख से लगभग दस दिन पूर्व रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट/ एसएमएस/ ई-मेल के माध्यम से द्वितीय चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।