आरआरबी जेई प्रारंभिक आंसर की (RRB JE preliminary answer key) 26 सितंबर को जारी की गई थी और प्रावधानों के तहत उम्मीदवारों को इन आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 29 सितंबर, 2019 तक का समय दिया गया था। वहीं, आरआरबी जेई फाइनल आंसर की (RRB JE final answer key 2019) 10 अक्टूबर को जारी की गई थी। नियमों के तहत, परिणाम अंतिम उत्तर कंूजी पर आधारित होगा।
RRB JE Result 2019 : ऐसे करें चेक
-उम्मीदवारों को आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाना होगा
-होमपेज खुलने पर ‘RRB JE CBT 2 result’ लिंक पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें
उम्मीदवार आगे के संदर्भ के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं।