राजस्थान बोर्ड सोमवार को ही Praveshika results और Secondary (Vocational) results भी जारी करेगा। रिपोर्टों के अनुसार, 10 स्टूडेंट्स ने क्लास 10 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि 6 हजार 924 और 34 हजार 460 स्टूडेंट्स ने क्रमश: Praveshika exam और Secondary (Vocational) exams के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
शिक्षा मंत्री संवाददाता सम्मेलन में RBSE 10th result की घोषणा करेंगे। रिजल्ट के जारी होने के बाद स्टूडेंट्स results.patrika.com पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।