इस परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल की हैं, जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा सेकेंड टॉपर बने हैं। टॉप 50 की लिस्ट में 16 महिला कैंडिडेट हैं। जिनमें राजस्थान की ऑल इंडिया टॉपर तनिष्का भी शामिल हैं। तनिष्का ने 715 अंक हासिल किए हैं। टॉप 50 स्टूडेंट में 9 कर्नाटक राज्य के हैं। इसके बाद गुजरात और दिल्ली के 5-5 स्टूडेंट हैं। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 4-4 टॉपर बने हैं। राजस्थान और महाराष्ट्र 3-3, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु हरियाणा 2.2 और पंजाब, जम्मू, गोवा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल से 1-1 टॉपर बने हैं।
नीट यूजी टॉपर्स की लिस्ट इस प्रकार है
रैंक 1 राजस्थान से तनिष्का
रैंक 2 दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा
रैंक 3 कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले
रैंक 4 कर्नाटक से रुचा पावाशे
रैंक 5 तेलंगाना से एराबेली सिद्धार्थ राव
CUET UG 2022: NTA आज जारी कर सकता है आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर नीट यूजीए 2022 के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
– इसके बाद आपके सामने परिणाम पीडीएफ के रूप में नजर आएगा।
– इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
परीक्षा पास करने वाले 9,93,069 स्टूडेंट्स में से 2,82,184 अनारक्षित वर्ग के हैं। 447753 ओबीसी, 131767 एससी, 47295 एसटी और 84070 EWS कैटेगरी के हैं। 2,717 उम्मीदवार दिव्यांग वर्ग से हैं। यह परीक्षा 14 विदेशी केंद्रों सहित 497 शहरों में 3570 केंद्रों में 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।