NEET UG result 2018 अगले माह 5 जून को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने परिणाम सीबीएसई की आॅफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देख सकेंगे।
•May 31, 2018 / 05:46 pm•
कमल राजपूत
नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की एग्जाम के बाद परिणाम का इतंजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। जी हां NEET UG result 2018 अगले माह 5 जून को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने परिणाम सीबीएसई की आॅफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देख सकेंगे।
आपको बता दें इस माह की शुरुआत में 6 मई को देश के लगभग 150 शहरों में NEET की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 13.36 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इनमें से कुल 66,000 स्टूडेंट्स का चयन MBBS और डेंटल सीटों के लिए होना है। NEET UG परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी से संबंधित 180 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे।
इस बार बार एग्जाम में सीबीएसई के नए नियमों के मुताबिक परीक्षा सेंटर के अंदर जूलरी, जूते, बेल्ट, नोजपिन, हेयर क्लिप, रूमाल, पेन-पेंसिल आदि ले जाने पर रोक लगाई गई थी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच संपन्न करवाई गई थी।
Hindi News / Photo Gallery / Education News / Results / खुशखबरी: अगले माह इस तारीख को आ रहा है NEET UG Result 2018, यहां करें चेक