रिजल्‍ट्स

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किया 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां देखें

मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करें।

जयपुरApr 23, 2024 / 12:11 pm

Shambhavi Shivani

मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करें। छात्र अपने रोल नंबर के जरिए rskmp.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष एमपी बोर्ड ने समय से पहले रिजल्ट की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को देखते हुए कई सारे राज्य स्तरीय बोर्ड्स ने समये से पूर्व परिणामों की घोषणा करी दै।

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक चाहिए। वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए छात्रों का हर विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। साथ ही कुल मिलाकर कम-से-कम 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान समेत इन राज्यों में हुई गर्मी की छुट्टी

ऐसे देखें अपना रिजल्ट (MP Board Result 2024)

एमपीबीएसई 5वीं और 8वीं कक्षा के परिणाम को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in या mpbse.nic.in पर जाएं
होमपेज पर एक लिंक दिखेगा ‘MP Board Class 5th-8th’, इस पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा जिस पर रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें
रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 इस डायरेक्ट लिंक पर दोपहर में 12.30 बजे चेक कर सकते हैं- https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx 

कब हुई थी परीक्षा? (MP Board Exams 2024)

बता दें, हर साल बड़ी संख्या में छात्र एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा देते हैं। इस साल 11 लाख 79 हजार 883 स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 5वीं की परीक्षा और 10 लाख 66 हजार 405 ने 8वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच हुआ था। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Results / MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किया 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.