रिजल्‍ट्स

Maharashtra HSC examination results : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने पास की क्लास 12, मिले इतने प्रतिशत

Maharashtra Board Result 2019

May 29, 2019 / 03:28 pm

जमील खान

Rinku Rajguru

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को Class 12 board examination का रिजल्ट घोषित कर दिया। पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई। 2018 में जहां 88.41 स्टूडेंट्स पास हुए थे, वहीं 2019 में पास प्रतिशत 85.88 रहा। मुंबई डिवीजन का रिजल्ट 83.85 प्रतिशत रहा। स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। राज्य के सभी जिलों में 93.23 प्रतिशत के साथ कोंकण पहले स्थान पर रहा। यहां 31 हजार 764 स्टूडेंट्स में से 29 हजार 612 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

हालांकि, जिस स्टूडेंट पर सबकी नजरें थी, वह है राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रेरणा ‘रिंकू’ एम. राजगूरु। सुपर हिट फिल्म ‘साइरात’ की अभिनेत्री ने Class 12 board exams में 650 में से 533 अंक (82 प्रतिशत) हासिल किए हैं। Arts faculty की स्टूडेंट रिंकू पर सबकी नजरें तक टिकी थीं जब 15 लाख स्टूडेंट्स के साथ फरवरी में शुरू बोर्ड परीक्षा में बैठी थी।

2017 में अभिनेत्री ने SSC (Class 10) exams 66.4 प्रतिशत पास की थी। 2016 में आई साइरात ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। हालांकि, वह डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन कम उम्र ही सुपरस्टार का स्टेट्स मिलने से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया।

Hindi News / Education News / Results / Maharashtra HSC examination results : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने पास की क्लास 12, मिले इतने प्रतिशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.