लगभग 4.27 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल
केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 4.27 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, जिनकी परीक्षाएं 31 मार्च से 29 मार्च के बीच सुबह की पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:30 ली गई।
ऑफलाइन मोड़ में हुई परीक्षा
केरल बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में राज्य के 2,943 केंद्रों में आयोजित की गई, जिसमें कुल परीक्षार्थियों में से 231,000 परीक्षार्थी अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दिए। वहीं 191,000परीक्षार्थी ने मलयालम माध्यम में परीक्षा दी।
keralaresults.nic.in वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
आप केरल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in में शाम 4 बजे के बाद रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप फॉलो करना है।
– इसके बाद आप बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे।
– वहां पर आपको रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
– अब वहां पर आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना है, जिसके बाद समिट कर देना है।
– अब आपको रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
– इसे आप अपनी सुविधानुसार प्रिंट कर सकते हैं और जब तक स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट नहीं मिल जाती तब तक आप इसे यूज कर सकते हैं।
केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करते हुए बताया कि आप इन वेबसाइटों शाम 4 बजे रिजल्ट देख सकते हैं।
-www.result.kerala.gov.in
-www.examresults.kerala.gov.in
-www.pareekshabhavan.kerala.gov.in
-www.sslcexam.kerala.gov.in
-www.results.kite.kerala.gov.in
-www.sslchiexam.kerala.gov.in
-www.thslchiexam.kerala.gov.in
-www.thslcexam.kerala.gov.in
-www.ahslcexam.kerala.gov.in