रिजल्‍ट्स

Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

Kerala SSLC 10th result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग केरल बुधवार को SSLC 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर results.kerala.nic.in और kerala.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Jun 15, 2022 / 03:16 pm

Shaitan Prajapat

Kerala SSLC 10th result 2022

Kerala SSLC 10th result 2022: केरल 10वीं बोर्ड क्लास के छात्रों का परिणाम को लेकर आज इंतजार समाप्त हो गया। केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन आज कक्षा 10 परिणाम जारी कर दिया है। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी किया है। केरल में सामान्य शिक्षा मंत्री, वी शिवनकुट्टी ने केरल में कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर दिए है। केरल एसएसएलसी परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 4,26,999 छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। जो छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल बोर्ड परीक्षा सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की गई थी।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें परिणाम
results.kerala.nic.in
kerala.gov.in


4.26 लाख छात्रों दी परीक्षा
केरल SSLC की परीक्षा का 31 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजिन किया गया था। केरल SSLC कुल 4,26,469 स्टूडेंट्स परीक्षा दी थी। इनमें से 2,18,902 लड़कों और 2,08,097 लड़कियां शामिल है। राज्यभर में स्टूडेंट्स ने 2964 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे।

यह भी पढ़ें

Kerala SSLC Result 2022: केरल 10 बोर्ड परिणाम वेबसाइट पर कैसे चेक करें




यह भी पढ़ें

Haryana Board Result 2022: हरियाणा 12वीं बोर्ड का परिणाम आज, यहां देखें रिजल्ट




बीते साल 99.47 फीसदी रहा रिजल्ट
केरल बोर्ड ने बीते साल कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द नहीं किया था। हालांकि इस बार बोर्ड ने सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराई गई थी। पिछले साल SSLC परीक्षा में पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत था, जबकि 87.94 प्रतिशत छात्रों ने HSE परीक्षा पास की थी।

यह भी पढ़ें

केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट



20 जून को जारी होगा 12वीं का परिणाम
केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि कक्षा 10 का परिणाम 15 जून तक और +2 यानी 12वीं के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Results / Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.