इन वेबसाइट्स पर चेक करें परिणाम
results.kerala.nic.in
kerala.gov.in
4.26 लाख छात्रों दी परीक्षा
केरल SSLC की परीक्षा का 31 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजिन किया गया था। केरल SSLC कुल 4,26,469 स्टूडेंट्स परीक्षा दी थी। इनमें से 2,18,902 लड़कों और 2,08,097 लड़कियां शामिल है। राज्यभर में स्टूडेंट्स ने 2964 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे।
Kerala SSLC Result 2022: केरल 10 बोर्ड परिणाम वेबसाइट पर कैसे चेक करें
Haryana Board Result 2022: हरियाणा 12वीं बोर्ड का परिणाम आज, यहां देखें रिजल्ट
बीते साल 99.47 फीसदी रहा रिजल्ट
केरल बोर्ड ने बीते साल कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द नहीं किया था। हालांकि इस बार बोर्ड ने सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराई गई थी। पिछले साल SSLC परीक्षा में पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत था, जबकि 87.94 प्रतिशत छात्रों ने HSE परीक्षा पास की थी।
केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट
20 जून को जारी होगा 12वीं का परिणाम
केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि कक्षा 10 का परिणाम 15 जून तक और +2 यानी 12वीं के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे।