4.27 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
केरल बोर्ड के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 4.27 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है। ये परीक्षाएं 31 मार्च से 29 मार्च के बीच सुबह की पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:30 ली गई।
ऑफलाइन हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा
देश में कोरोना के मामले आने के बाद भी केरल बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में राज्य के 2,943 केंद्रों में आयोजित की गई। इसमें कुल परीक्षार्थियों में से 191,000परीक्षार्थी ने मलयालम माध्यम में परीक्षा दी। वहीं 231,000 परीक्षार्थी अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दिए।
10वीं केरल बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए कहां करे SMS
केरल बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षार्थी SMS के द्वारा भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से KERALA10 < रोल नंबर या पंजीकरण संख्या> लिखने के बाद मैसेज (SMS) को 56263 नंबर पर भेज देना है।