रिजल्‍ट्स

Kerala SSCL Results 2019 जल्द, ऐसे करें चेक

Kerala SSLC result 2019 : केरल शिक्षा विभाग Kerala SSLC results सोमवार (6 मई) को घोषित करेगा। रिजल्ट शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

May 05, 2019 / 03:11 pm

जमील खान

Kerala SSLC Results 2019

Kerala SSLC result 2019 : केरल शिक्षा विभाग Kerala SSLC results सोमवार (6 मई) को घोषित करेगा। रिजल्ट शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। Kerala SSLC results सोमवार दोपहर (2 बजे) को जारी किए जाएंगे। स्SSLC results के साथ साथ केरल सरकार THSLC, THSLC (Hearing impaired), SSLC (Hearing impaired) ¥æñÚU AHSLC results और AHSLC results जारी करेगी। मार्च माह में आयोजित हुई परीक्षा में 4 लाख 34 हजार स्टूडेंट्स बैठे थे। रिपोर्टों के अनुसार, रिजल्ट संभवत: शिक्षा सचिव जारी करेंगे। पहले माना जा रहा था कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी. रवींद्रनाथ रिजल्ट जारी करेंगे, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता पूरे देश में लागू है जिसके चलते वे रिजल्ट जारी न कर सकें।

हालांकि, Kerala Plus 2 results कब जारी होगा, इसकी तारीख अभी तक बोर्ड ने तय नहीं की है। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Secondary Education) Kerala Plus 2 results जारी करने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि क्लास 12 का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल पहले जारी किया जाएगा। निदेशालय ने पिछले साल क्लास 12 का रिजल्ट 10 मई को जारी किया था। 12वीं का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Kerala SSLC Results 2019 : ऐसे करें चेक
-keralapareeksahabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in और prd.kerala.gov.in वेबसाइटों पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर SSLC results लिंक पर क्लिक करें

-अगले पेज पर अपना परीक्षा विवरण भरें

-डिटेल्स को सबमिट करें

-अगले पेज से SSLC results चेक कर सकेंगे

Hindi News / Education News / Results / Kerala SSCL Results 2019 जल्द, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.