Karnataka KSEEB SSLC 10th का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। रिचैकिंग के इच्छुक छात्र अपनी कॉपी की रिचैकिंग के लिए फॉर्म भर सकेंगे। एक या अधिक सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।
ऐसे करें रिजल्ट चैक
Step 1 – अपना रिजल्ट चैक करने के लिए कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in ओपन करें।
Step 2 – यहां होम पेज पर ही Karnataka Secondary Education Examination Board SSLC Results announced का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डाल कर सब्मिट पर क्लिक करना है। इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।