JKPSC KAS Preliminary exam 2018 results ऐसे करें चेक
— सबसे पहले official website jkpsc.nic.in पर जाएं।
— इसके बाद Combined Competitive exam preliminary result link पर क्लिक करें
— इसके बाद एक pdf file ओपन होगी जिसमें इस परीक्षा में क्वालीफाई किए उम्मीदवारों के roll number दिए गए हैं जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
— इसके बाद आप चाहें तो इस पीडीएफ फाइल को Download करके रख सकते हैं ताकि भविष्य में काम आए।
इसके अलावा आप रिजल्ट सीधे ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं—
http://www.jkpsc.nic.in/pdf/RESULT_Notification_KAS_pre_2018.pdf
JKPSC KAS Main Examination 2018 के लिए ऐसे करें आवेदन
JKPSC KAS Main Examination 2018 के लिए क्वालीफाई उम्मीदवार DAF (CCE-M) online है जिसको फिल करके submit करते हुए आवेदन करें। इसके बाद मेंस एग्जाम का आयोजन February या March 2019 में जारी किया जाएगा। जम्मू—कश्मीर लोक सेवा आयोग की ओर मेंस एग्जाम के लिए DAF (CCE-M) फॉर्म आॅफिशियल वेबसाइट पर 6 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2018 रात 12:00 बजे तक भरने हेतु उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा DAF (CCE-M) तथा completely application form online भरने के लिए आयोग की ओर से आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग भर्ती 2018
J&K Combined Competitive Examinations 2018 के लिए नोटिफिकेशन 23rd February 2018 को जारी किया गया था। अब इस भर्ती के लिए Main exam का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए admit card जल्द जारी किए जा रहे हैं। में सफल उम्मीदवारों के लिए interview round होगा। इंटरव्यू के बाद सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट और सूची जारी की जाएगी। इसके उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।