scriptJKBOSE class 10th, 12th Kargil division results 2018 हुआ जारी | Patrika News
रिजल्‍ट्स

JKBOSE class 10th, 12th Kargil division results 2018 हुआ जारी

जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (जेकेबीओएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास करगिल डिवीजन JKBOSE class 10th, 12th Kargil division results 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Jul 25, 2018 / 03:32 pm

अमनप्रीत कौर

Result
1/3

जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (जेकेबीओएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास करगिल डिवीजन JKBOSE class 10th, 12th Kargil division results 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा देने वाले तमाम स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य में करीब 4225 स्कूल इस बोर्ड से एफिलिएटिड हैं। यह जम्मू व कश्मीर का मुख्य बोर्ड भी है और जम्मू, कश्मीर, लेह और करगिल डिवीजन में परीक्षाएं भी यही आयोजित करवाता है।

Result
2/3

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

JKBOSE class 10th, 12th Kargil division results 2018 : अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाएं। यहां आपको लेटेस्ट रिजल्ट्स के अंदर HSC part two results or class 10 results Kargil division का लिंक मिलेगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर या नाम में से कोई एक लिखना है और सब्मिट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।

Result
3/3

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर बोर्ड अन्य रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ - www.patrika.com पर।

Hindi News / Photo Gallery / Education News / Results / JKBOSE class 10th, 12th Kargil division results 2018 हुआ जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.