इस तारीख तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
एनटीए ने जेईई मेन जून सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को जारी की गई आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। छात्र 4 जुलाई, 2022 तक अनंतिम आंसर की चेक कर सकते हैं और आपत्तियां (यदि कोई हो) उठा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न को चुनौती देने के लिए 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी होगी।
PSEB Punjab Board 10th Result 2022: जानिए कब जारी होगा पंजाब 10वीं बोर्ड का परिणाम, चेक करें अपडेट
जेईई मेन रिस्पॉन्स शीट 2022 जांचने के स्टेप्स
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर जेईई मेन की रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड दर्ज करें।
— अब शीट से सभी विवरण और प्रतिक्रियाओं की जाँच करें।
— इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 6 टॉपर्स में 5 बेटियां
JEE MAIN 2022: ऐसे दर्ज करवाए आपत्ति
— सबसे पहले छात्रा अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर answer key link पर क्लिक करें।
— इसके बाद उस उत्तर पर क्लिक करें जो आपको लगता है कि गलत है।
— सुधार विकल्प का चयन करें, अपने कारणों की व्याख्या करें, सहायक दस्तावेज संलग्न करें।
— इसके बाद शुल्क का भुगतान करें, सबमिट करें।
इस बार नेगेटिव मार्किंग
छात्रों को सलाह दी जाती है कि उन सवालों की गणना करें जो सही हैं और कुल सवाल जो गलत थे। जेईई मेन 2022 स्कोर = 4 एक्स कुल सही प्रतिक्रियाएं – कुल गलत चिह्नित प्रतिक्रियाए। इस साल से सभी सवालों में नेगेटिव मार्किंग है। गलत जवाब देने पर नंबर काटे जाएंगे। वहीं, जिन सवालों के जवाब नहीं दिए हैं उनका कोई नंबर नहीं कटेगा।