बीते वर्ष यानी कि 2023 की बात करें तो जेईई परीक्षा में करीब 1,89,744 छात्रों ने भाग लिया था। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कम छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं वर्ष 2023 में कुल छात्रों में से 43.773 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस कटऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक लाकर परीक्षा पास की थी।
देखें पिछले साल के टॉपर्स के नाम (JEE Advanced Result 2023)
वी चिदविलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन) रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद) ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की) राघव गोयल (आईआईटी रुड़की) ए वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)
प्रभव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली) बी अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद) मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली) एन बालाजी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद) वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
ऐसे देखें रिजल्ट (JEE Advanced Result 2024)
नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं होमपेज पर लिंक दिया होगा ‘JEE Advanced Result 2024’, इस लिंक पर क्लिक करें ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें डिटेल डालने के बाद सबमिट बटन दबाएं
ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा