रिजल्‍ट्स

UPSC IES ISS Marks 2020: आयोग ने कटऑफ मार्क्स किए जारी, रोल नंबर के अनुसार ऐसे चेक करें रिजल्ट

UPSC IES ISS Marks 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 का परिणाम जारी कर दिया है।

Aug 12, 2021 / 10:00 pm

Deovrat Singh

,,

UPSC IES ISS Marks 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in से से डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC IES ISS 2021 के लिए लिखित परीक्षा 16 से 18 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी, जिसके बाद अप्रैल 2021 और जुलाई 2021 में व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार हुए थे। जिसमें कुल 15 उम्मीदवारों ने आर्थिक सेवा के लिए और 50 ने सांख्यिकीय सेवा के लिए अर्हता प्राप्त की थी। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने प्राप्तांकों की जांच कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया गया है। पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम के अनुसार अंक दिए गए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके यूपीएससी आईईएस आईएसएस परिणाम 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरा शेड्यूल यहां से करें चेक

इसके अलावा, आयोग ने आज कट ऑफ अंक अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके UPSC IES ISS 2020 कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

How to download UPSC IES ISS Result 2021
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध UPSC IES ISSSResult 2021 मार्क्स के लिंक पर क्लिक करें।
यह आपको नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा।
उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक।
क्लिक करने के साथ ही एक पीडीएफ खुल जाएगी।
उम्मीदवार UPSC IES ISS Result 2021 मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स



Hindi News / Education News / Results / UPSC IES ISS Marks 2020: आयोग ने कटऑफ मार्क्स किए जारी, रोल नंबर के अनुसार ऐसे चेक करें रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.