रिजल्‍ट्स

UPSC Result: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिकल सर्विस परीक्षा (ISS, IES) के नतीजे जारी कर दिए है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

नई दिल्लीAug 22, 2024 / 12:14 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिकल सर्विस परीक्षा (ISS, IES) के नतीजे जारी कर दिए है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in

21 से 23 जून के बीच हुई थी परीक्षा (UPSC Result)

यूपीएससी आईएसएस (UPSC ISS) और आईईएस (UPSC IES) का आयोजन 21 से 23 जून के बीच किया गया था। वहीं अब परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इसके बाद इंटरव्यू और अन्य राउंड की परीक्षा भी होगी। अंतिम सेलेक्शन उन्हीं कैंडिडेट्स का होगा, जो सभी राउंड की परीक्षा में सफल होंगे। 
यह भी पढ़ें

IAS सलोनी वर्मा का वो ‘सिक्रेट’ जिसके दम पर बिना कोचिंग के क्रैक किया यूपीएससी, यहां देखें

इंटरव्यू के डेट्स कब होंगे जारी?

बता दें, यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल कुछ ही दिन में जारी होगा। ऐसे में इंटरव्यू को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। डेट्स जारी होते ही कैंडिडेट्स को ई-सम्मन लेटर के माध्यम से सूचना दी जाएगी। अधिक जानकारी केल लिए upsconline.nic.in वेबसाइट जरूर देखें। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Results / UPSC Result: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.