scriptExam Guide: इस ऑनलाइन मॉक एग्जाम से चेक करें अपने GK टेस्ट की पढ़ाई | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
रिजल्‍ट्स

Exam Guide: इस ऑनलाइन मॉक एग्जाम से चेक करें अपने GK टेस्ट की पढ़ाई

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Aug 31, 2019 / 11:08 am

सुनील शर्मा

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock te

Online Mock Test Exam

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – भारत के किस प्रदेश से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया है?
(अ) असम
(ब) जम्मू कश्मीर
(स) नागालैण्ड
(द) मणिपुर

प्रश्न (2) – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी दे दी है?
(अ) 42
(ब) 48
(स) 33
(द) 37

प्रश्न (3) – उत्तर प्रदेश का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) लालजी टंडन
(ब) जगदीश टंडन
(स) ओ.पी. कोहली
(द) आनंदीबेन पटेल

प्रश्न (4) – हाल ही किस देश की एक प्रमुख स्टार्टअप कंपनी आई स्पेस ने देश का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है?
(अ) नेपाल
(ब) बांग्लादेश
(स) पाकिस्तान
(द) चीन

प्रश्न (5) – बीसीसीआई ने किस केंद्र शासित राज्य की क्रिकेट टीम को मान्यता दी है?
(अ) पुड्डुचेरी
(ब) दमन और दीव
(स) लक्षद्वीप
(द) चंडीगढ़

प्रश्न (6) – वराह नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता है?
(अ) जोधपुर
(ब) पाली
(स) सीकर
(द) बारां

प्रश्न (7) – दिल्ली का वह शिक्षा केन्द्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था, किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(अ) रजिया सुल्ताना
(ब) माहम अनगा
(स) गुलबदन बेगम
(द) जीनत उन्निसा

प्रश्न (8) – किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ था?
(अ) जवाहरलाल नेहरू
(ब) दादाभाई नौरोजी
(स) लाला लाजपत राय
(द) सुरेन्द्र नाथ राय

प्रश्न (9) – कौन-सी नदी कच्छ के रन की दलदली भूमि में जाकर लुप्त हो जाती है?
(अ) चम्बल
(ब) सोन
(स) जाखम
(द) लूनी

प्रश्न (10) – राष्ट्रीय खेल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(अ) 27 जुलाई
(ब) 12 अगस्त
(स) 15 जुलाई
(द) 29 अगस्त को

उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (स), 3. (द), 4. (द), 5. (द), 6. (द), 7. (ब), 8. (अ), 9. (द), 10. (द)

Hindi News / Education News / Results / Exam Guide: इस ऑनलाइन मॉक एग्जाम से चेक करें अपने GK टेस्ट की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो