इंटरनेशनल ओलंपियाड में 82 देशों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसपेट करते हुए खिताब के लिए दावेदारी दिखाई थी। ओलम्पियाड का आयोजन 21 से 29 जुलाई तक किया गया। माधव ने पिछले दिनों जेईई मेन में ऑल इंडिया 148वीं रैंक और जेईई एडवांस्ड में 165वीं रैंक हासिल की थी। एनटीएसई और केवीपीवाइ स्कॉलर माधव ने आइआइटी चेन्नई कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन लिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई स्थित होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन में 29 मई से 8 जून तक ओरिएंटेशन कम सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया था, जहां 42 स्टूडेंट्स में से प्रैक्टिल और थ्योरी एक्टिविटीज के बाद चार स्टूडेंट्स की टीम को सलेक्ट किया गया था, जिन्होंने पेरिस में इंडिया को रिप्रजेंट किया।