16 दिसंबर से 21 जनवरी तक आयोजित हुई परीक्षा
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी, 2022 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। आयोजित की गई थी। बोर्ड ने 1 फरवरी, 2022 को आंसर की जारी की थी। इसके बाद 4 फरवरी, 2022 तक आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया गया था।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री Modi बोले- देश में सीटों की समस्या खत्म करेगी नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी
— सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— होमपेज पर ‘सीटीईटी दिसंबर परिणाम 2021’ नाम के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
— इस पेज में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
— अब आपकी स्क्रीन पर ctet result 2021 december january नजर आएगा।
— भविष्य के लिए इसके सेव और डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़ें – Indian Navy Recruitment 2022: 155 एसएससी अधिकारी की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिेटेल
नहीं होगा कोई पुनर्मूल्यांकन
सीटीईटी परीक्षा में पेपर I और पेपर II था। पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V तक शिक्षक बनने के लिए पेपर I की परीक्षा आयोजित की गई। पेपर- II उस व्यक्ति के लिए है जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता है। सबसे खास बात सीबीएसई सीटीईटी परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच नहीं होगी।