scriptCPT, CA Final Result : कोटा के शादाब व जोधपुर के सिद्धांत ने किया ऑल इंडिया टॉप | CPT, CA Final Result : Kota's Shadab Hussain is All India topper | Patrika News
रिजल्‍ट्स

CPT, CA Final Result : कोटा के शादाब व जोधपुर के सिद्धांत ने किया ऑल इंडिया टॉप

इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षाओं में धाक जमाने के बाद कोटा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं में भी सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया है। कोटा के शादाब हुसैन ने सीए फाइनल में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Jan 24, 2019 / 02:43 pm

जमील खान

CA Result

CA

इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षाओं में धाक जमाने के बाद कोटा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं में भी सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया है। कोटा के शादाब हुसैन ने सीए फाइनल में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नवम्बर 2018 में हुई कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (सीपीटी), सीए फाइनल व foundation परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को घोषित हुए। कोटा ब्रांच के चेयरमैन के सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि सीए परीक्षा ओल्ड सिलेबस में कोटा से शादाब अहमद ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं। हुसैन ने 800 में से 579 नंबर यानी 74.63 प्रतिशत अंक हासिल किए। द्वितीय स्थान पर गुजरात के कोडे के शाहिद हुसैन शौकत ने 584 अंक एवं 73 फीसदी प्राप्त किए है।

तृतीय स्थान पर वेस्ट बंगाल पुरुलिया के ऋषभ शर्मा ने 575 अंक प्राप्त (71.88 फीसदी) किए। वहीं नए सिलेबस के अनुसार हुई परीक्षा में जोधपुर के सिद्धांत भंडारी ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है। सिद्धांत ने 800 में से 555 अंक प्राप्त किए है। 69.38 प्रतिशत रहा। द्वितीय स्थान पर रायपुर (छत्तीसगढ़) के रोहित कुमार सोनी ने 544 अंक प्राप्त किए है। 68 प्रतिशत रही। तृतीय स्थान पर दो छात्र रहे। अहमदाबाद के पुलकित अरोरा और कोलकाता के जय बोहरा ने 541 अंक प्राप्त किए।

फाउण्डेशन का परिणाम
फाउण्डेशन परीक्षा परिणाम 2018 में मध्यप्रदेश के देवास के गर्वित जैन अव्वल रहे। द्वितीय स्थान पर हरियाणा के फरीदाबाद के क्षितिज मित्तल रहे। तृतीय स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे। छत्तीसगढ़ के भिलाई के हार्दिक गांधी, महाराष्ट्र के जलगांव के सौमेया गिरिराज जाजू व तमिलनाडु के मृत्युंजय रविचंद्रन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

एक नजर परिणाम पर
– सीपीटी में 25037 बच्चों में से 9038 पास।
– फाउण्डेशन में 48702 में से 21488 पास।

सीए फाइनल ओल्ड
– प्रथम गु्रप में 33633 में से 9934 पास।
– ग्रुप-2 में 33655 में से 8348 पास।
– दोनों ग्रुप में 22514 में से 3383 पास।
– इनमें प्रथम ग्रुप में 5428 व द्वितीय ग्रुप में 655 पास।

– फाइनल न्यू ग्रुप
– प्रथम गु्रप में 6181 में से 884 पास।
– द्वितीय ग्रुप में 3307 में से 894 पास।
– दोनों ग्रुप में 4075 में 670 पास।
– इसमें प्रथम ग्रुप में 542 व द्वितीय ग्रुप में 293 पास हुए।

Hindi News / Education News / Results / CPT, CA Final Result : कोटा के शादाब व जोधपुर के सिद्धांत ने किया ऑल इंडिया टॉप

ट्रेंडिंग वीडियो