नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंड्री एजुकेशन ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स को लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार था। इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 97.32 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहें। इस साल भी सीबीएसई दसवीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी। दसवीं की परीक्षा में दिल्ली में 97.23 फीसदी लड़कियां और 95.42 फीसदी लड़के पास हुए।
सीबीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आप
results.patrika.com पर देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई 10वीं बोर्ड पर क्लिक करें। इस साल 15,799 स्कूलों के करीब 13 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं का एग्जाम दिया था। इसमें 8,17,941 लड़के और 5,55,912 लड़कियां शामिल हैं।
दसवीं के रिजल्ट का स्टूडेंट्स का काफी वक्त से इंतजार था। पहले 19, 20, 21, 27 मई को रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन आखिरकार आज रिजल्ट घोषित हुआ। इससे पहले सोमवार को सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ था।