scriptCBSE 12th Result 2018: 3 बजे बाद जारी होगा अजमेर रीजन का परिणाम! | Patrika News
रिजल्‍ट्स

CBSE 12th Result 2018: 3 बजे बाद जारी होगा अजमेर रीजन का परिणाम!

CBSE 12th Result 2018: अजमेर रीजन के तहत राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली के स्कूल का परिणाम घोषित होगा।

May 26, 2018 / 02:48 pm

कमल राजपूत

CBSE Ajmer Region result 2018
1/2

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शनिवार को 12वीं क्लास के परिणाम जारी कर दिए है। इस बार सीबीएसई 12th क्लास का रिजल्ट 83.01 प्रतिशत रहा। यह परिणाम पिछले वर्ष के परिणाम से लगभग एक प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल CBSE 12th Result 82.02 फीसदी रहा था। इस बार उत्तरप्रदेश की गाजियाबाद की छ़ात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 99.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।

CBSE Ajmer Region result 2018
2/2

लेकिन अभी सीबीएसई के अजमेर रीजन का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि अजमेर रीजन का परिणाम आज दोपहर 3 बजे बाद घोषित किया जा सकता है। आपको बता दें अजमेर रीजन के तहत राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली के स्कूल का परिणाम घोषित होगा। इस बार 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में 1 लाख 43 हजार 228 विद्यार्थी पंजीकृत थे। अजमेर रीजन के परीक्षार्थियों को बेसब्री से अपने परिणाम का इतंजार है। इसके लिए अधिकारी लगातार दिल्ली मुख्यालय के संपर्क में बने हुए है।

Hindi News / Photo Gallery / Education News / Results / CBSE 12th Result 2018: 3 बजे बाद जारी होगा अजमेर रीजन का परिणाम!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.