रिजल्‍ट्स

CBSE 12th Result 2022: मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी, जानिए बोर्ड ने किस मार्क‍िंग स्कीम से दिए नंबर

CBSE 12th Result 2022: Merit list will not be released, board made result on this basis
CBSE 12th Result 2022: लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने परिणाम जारी करने में कई तरह के बदलाव किए हैं। बोर्ड इस बार मेरिट लिस्ट नहीं करेगा। सबसे ज्यादा नंबर लाने वालेसिर्फ 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र मिलेगा।

Jul 26, 2022 / 04:57 pm

Shaitan Prajapat

CBSE 12th Result 2022

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक श‍िक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोष‍ित कर दिया। इस साल रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। सीबीएसई परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप के जरिए अपना परिणाम देख सकते है। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने परिणाम जारी करने में कई तरह के बदलाव किए हैं। एनईपी के बाद आए पास पर्सेंटेज इस साल बीते साल की तुलना में कम है। बीते साल 2021 में जहां रिजल्ट 99.37 प्रत‍िशत था।

मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन छात्रों की मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। बोर्ड द्वारा सिर्फ 0.1 प्रतिशत उन विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा बोर्ड किसी को प्रमाण पत्र नहीं देगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक हुई थी. 12वीं कक्षा में कुल 114 विषयों की परीक्षा हुई थी।

यह भी पढ़ें

CBSE Result 2022: स्कूलों ने छात्रों को दिए सिक्योरिटी पिन, ऐसे घर बैठे मिलेंगे सीबीएसई सर्टिफिकेट और मार्कशीट



मार्क‍िंग स्कीम से दिए टर्म 1, टर्म 2 के नंबर
इस साल न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहर टर्म 1 और 2 में परीक्षाएं हुई थीं। रिजल्ट के साथ बोर्ड ने अपना मार्किंग फार्मूला तैयार किया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, टर्म 1 परीक्षाओं के बाद खास रिएक्शन मिले, छात्र टर्म वन एग्जाम में पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर सके। क्योंकि उनको बिना किसी पर्याप्त तैयार के पहली बार ऑब्जेक्ट‍िव पैटर्न से परीक्षा देनी थी। छात्रों द्वारा संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किए जाने के बाद टर्म 2 परीक्षाओं के लिए प्रमुख प्रतिक्रिया अधिक सकारात्मक थी।

यह भी पढ़ें

CBSE सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, cbse.gov.in पर करें चेक



इस आधार पर बना रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड ने एक समग्र अंतिम परिणाम पर पहुंचने के लिए दो टर्म के लिए द‍िए जाने वाले एक औसत को लेकर बड़ी संख्या में स्कूल के प्रधानाचार्यों और अध‍िकारियों के विचार मांगे। समि‍त‍ि के सदस्यों ने टर्म 1 थ्योरी के लिए 30 प्रतिशत और टर्म 2 थ्योरी के लिए 70 प्रत‍िशत रखा है। जहां तक प्रैक्ट‍िकल का संबंध है, टर्म 1 टर्म 2 दोनों को बराबर महत्व दिया।

Hindi News / Education News / Results / CBSE 12th Result 2022: मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी, जानिए बोर्ड ने किस मार्क‍िंग स्कीम से दिए नंबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.