bell-icon-header
रिजल्‍ट्स

Bihar Open Board Result 2022: बिहार ओपन 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित, bbose.org पर ऐसे करें चेक

Bihar Open Board Result 2022: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने जून 2022 सत्र की पहली परीक्षा के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट bbose.org पर अपना कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट चेक कर सकते है।

Oct 19, 2022 / 02:17 pm

Shaitan Prajapat

Bihar Open Board Result 2022

Bihar Board 10th, 12th Result 2022: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम बुधवार को जारी हो गया है। बीबीओएसई ने बिहार ओपन बोर्ड रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट bbose.org पर जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक और डानउलोड कर सकते है। रिजल्ट के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, मान्यता कोड, परीक्षा केंद्र कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करना होगा।


BBOSE जून सत्र की परीक्षा 14 जुलाई से 8 अगस्त, 2022 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आधिकारिक रूप से साझा की गई जानकारी के अनुसार, जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड ओपन स्कूल परिणाम 2022 से असंतुष्ट हैं, उन्हें अपने अंकों के पुन: जांच के लिए अप्लाई कर सकते है। BBOSE 2022 परिणाम घोषित होने के एक महीने यानी 30 दिन में उम्मीदवारों इसके लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Jail Warder Recruitment 2022 : जेल वार्डर में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन


— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bbose.org पर जाएं।
— होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
— अब मांगी की गई जरूरी क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
— अब आपके सामने ओपन स्‍कूल रिजल्‍ट नजर आएगा।
— परिणाम को डाउनलोड कर ले और स्‍कोरकार्ड की एक कॉपी सेव कर लें।

यह भी पढ़ें

SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई


उम्मीदवारों को अपने अंकों के पुन: योग का अनुरोध करने के लिए सीईओ, बीबीओएसई, पटना को देय 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना होगा। आवेदन प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर, बोर्ड छात्र के ग्रेड की पुष्टि करेगा और उन्हें सूचित करेगा।

Hindi News / Education News / Results / Bihar Open Board Result 2022: बिहार ओपन 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित, bbose.org पर ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.