करवा चौथ पर चांद को देखने का महत्व (Importance Of Moon On Karwa Chauth)
करवा चौथ पर चांद को देखना बहुत महत्वपूर्ण है। करवाचौथ के दिन शाम को व्रत रखने वाली महिलाएं चांद को अर्घ्य देती हैं। इसके बाद से छलनी से चांद को देखती हैं। ये करवा चौथ पूजा के लिए सबसे अहम बताया जाता है।चांद को छलनी से क्यों देखते हैं | Karva Chauth Per Chaand ko Chalani se Kyun Dekhte Hain
करवा चौथ पर चांद को छलनी से देखने के पीछे दो तरह की बातें कही जाती हैं। पौराणिक मान्यता ये है कि करवा चौथ पर चांद को छलनी से देखने से पति की उम्र लंबी होती है। मतलब कि छलनी के सैकड़ों छेद जितने, उतने ही वर्ष पति की भी आयु हो। इसी वजह से महिलाएं ऐसा करती हैं।चंद्रदेव को मिले एक शाप से जुड़ा है किस्सा
एक बात ये भी कही जाती है कि करवाचौथ पर चांद को छलनी से देखने की वजह चंद्रदेव को मिले एक शाप से जुड़ी है। पौराणिक कहानी की माने तो एक बार चंद्रदेव ने अपनी सुंदरता के अंहकार में भगवान गणेश के रंग-रूप का उपहास उड़ा दिया था। इस बात गणेश जी इतने क्रोधित हुए कि उन्होंने गुस्से में शाप दिया था कि जो भी मानव चांद को सीधे आंख देखेगा, उस पर दोष लगेगा। ये भी पढ़िए- Karwa Chauth Guide: करवा चौथ की A To Z जानकारी, पूजा विधि, कथा से लेकर साड़ी-लहंगा… सोलह श्रृंगार तक