धर्म

सावन में सोमवार ही नहीं मंगलवार भी है खास, ऐसे पूजा करने पर बजरंगबली होते हैं खुश

month of savan : सावन में सोमवार ही नहीं मंगलवार भी है खास, ऐसे पूजा करने पर बजरंगबली होते हैं खुश

Jul 08, 2019 / 10:55 am

Devendra Kashyap

सावन में सोमवार ही नहीं मंगलवार भी है खास, ऐसे पूजा करने पर बजरंगबली होते हैं खुश

पंचांग के अनुसार, सावन का महीना ( month of savan ) हिंदू वर्ष का पांचवा महीना है। इस महीना को शिव भक्ति का विशेष काल माना जाता है। सनातन परंपराओं के अनुसार, मनुष्य जीवन के चार संयम की अहनित बताने वाला महीना सावन है।
ये भी पढ़ें- यहां स्थापित है ‘कामनालिंग’, जानें मंदिर के शीर्ष पर लगे ‘पंचशूल’ का रहस्य

सावन महीना भगवान शिव ( Lord Shiva ) को समर्पित होता है। इस महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है। माना जाता है कि यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि सावन महीने में मंगलवार का दिन बहुत ही खास है।

सावन के मंगलवार को क्या करना चाहिए

गुलाब के फूल अर्पित करने के बाद तुलसी की माला से इस मंत्र का जाप करें…

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

अगर आप मंगलवार को हनुमान मंदिर में पूजा करने गए हैं तो बजरंगबली की मूर्ति पर चढ़ाई गई माला से एक फूल तोड़कर घर लेते आइये और उसे उस स्थान पर रख दें, जहां आप पैसा रखते हैं। ऐसा करने से कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / सावन में सोमवार ही नहीं मंगलवार भी है खास, ऐसे पूजा करने पर बजरंगबली होते हैं खुश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.