11 या 12, अगस्त 2022 में कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होकर इसका समापन 12 अगस्त को सुबह 7:05 बजे होगा। 11 अगस्त 2022 को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन होने के कारण इस दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिष अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9:28 बजे से रात 9:14 बजे तक है।
भाइयों को राखी बांधते समय बहनें इस बात का ध्यान रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि भाइयों को तिलक करते समय हमेशा साबुत अक्षत का ही इस्तेमाल करें, टूटे हुए चावल थाली में ना रखें।
राहु और भद्रा काल में भाइयों को राखी बांधना अशुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन के दिन भाइयों को काले रंग की राखी ना बांधें। आप अपने भाई की राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
बहनें इस बात का खास खयाल रखें कि राखी बांधते समय उनके भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, दक्षिण में नहीं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)