ऐसा पुखराज रत्न धारण ना करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस पुखराज रत्न में चमक ना हो उसे कभी नहीं पहनना चाहिए। यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा दो रंगों वाले पुखराज रत्न को भी दोषयुक्त माना गया है क्योंकि यह आपके शरीर में नए रोगों को जन्म दे सकता है।
रत्न शास्त्र के अनुसार यदि पुखराज रत्न में लाल छींटे हों तो ऐसा पुखराज रत्न धारण करने से आर्थिक हानि होती है। वहीं यदि पुखराज रत्न में खड़ी लकीरें हों तो इसे धारण करने से आपके संबंधों और मित्रता में खटास पैदा हो सकती है। इसके अतिरिक्त छोटे-छोटे सफेद बिंदुओं वाले पुखराज रत्न को भी पहनना शुभ माना गया है।
ऐसे करें पुखराज रत्न की पहचान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज रत्न की पहचान उसके चिकनेपन से होती है। साथ ही पुखराज रत्न का रंग सरसों के फूल के समान गहरा पीला होना चाहिए।