पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या लग्न की राशियों के लिए पन्ना रत्न धारण करने के फायदे माने गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में बुध की महादशा या अंतर्दशा का प्रभाव होता है उन लोगों को बुधवार के दिन पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। वहीं यदि कुंडली में शनि, राहु-केतु ग्रहों के साथ मंगल बैठा हुआ हो तब भी ज्योतिषीय सलाह से पन्ना धारण करना शुभ माना गया है।
पन्ना रत्न के फायदे
पन्ना रत्न धारण करने से कुंडली के बुध ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे व्यापार नौकरी में सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है। साथ ही धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं।
पन्ना रत्न धारण करना विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक माना गया है क्योंकि इससे स्मरण शक्ति और एकाग्रता में वृद्धि होती है। जिससे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक कन्या राशि के लोग यदि पन्ना रत्न धारण करते हैं तो उन्हें व्यापार, नौकरी, राजकीय अथवा शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
बुध ग्रह से पन्ना रत्न का संबंध होने के कारण इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की वाक् क्षमता में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा यह पाचन को भी बेहतर बनाने में भी सहायक माना जाता है।
मान्यता है कि यदि घर में विधिपूर्वक पन्ना रत्न उचित स्थान पर रखा जाए तो उस घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती और संतान सुख प्राप्त होता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)