1. घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी केवल हाथ में फैशन के लिए या फिर समय देखने के लिए ही नहीं पहनी जाती, बल्कि घड़ी का संबंध व्यक्ति के जीवन के अच्छे और बुरे समय से होता है। इसलिए आपको कभी भी दूसरों की घड़ी मांगकर पहनना शुभ नहीं माना जाता।
2. कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार दूसरों से मांगकर उनके कपड़े पहनना भी सही नहीं होता है। क्योंकि किसी अन्य के कपड़े पहनने से उस व्यक्ति की जीवन की नकारात्मक ऊर्जा भी कपड़ों के साथ आप पर आकर आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है। यही नहीं सेहत की दृष्टि से भी ऐसा करना गलत माना गया है। क्योंकि अगर उस व्यक्ति को कोई बीमारी या त्वचा संबंधी समस्या है, तो आप भी उससे संक्रमित हो सकते हैं।
3. गहने
शास्त्रों में स्त्री के लिए आभूषण या गहनों का बहुत महत्व बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सौभाग्य की निशानी माने जाने वाले गहने ना तो किसी के इस्तेमाल करने चाहिए और ना ही अपने गहने किसी दूसरे को पहनने के लिए देना शुभ माना गया है। क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति और सेहत पर गलत प्रभाव पड़ता है।
4. जूते-चप्पल
शास्त्रों में जूते-चप्पलों को शनि से संबंधित बताया गया है। इसलिए ध्यान रखें कि कभी भी दूसरों के जूते चप्पल इस्तेमाल ना करें, वरना उनके शनि दोष का असर आपके जीवन पर भी पड़ सकता है। जिसके परिणाम स्वरूप आपका जीवन मुश्किलों से घिर सकता है।
5. पेन
हम कभी भी किसी का भी पेन इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में किसी दूसरे का पेन इस्तेमाल करने की भी मनाही है। अन्यथा इससे आपके करियर, नौकरी अथवा व्यापार और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ता है।