धन लाभ के लिए वास्तु के उपाय
शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी से संबंधित होने के कारण शंख को बहुत शुभ और पूजनीय माना जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक अपने घर के पूजा स्थल में शंख को रखने और इसकी नियमित पूजा से धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
जीवन में आर्थिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए एक फिटकरी के टुकड़े को एक पात्र में रखकर अपने घर की किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां किसी की भी नजर न पड़े। वास्तु के अनुसार मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
इसके अलावा सुबह होते ही अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों को जरूर खोल देना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का और धन का आगमन होता है।
वास्तु के जानकारों के अनुसार, अपने घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए पूजा स्थल पर चावल के ढेर पर मां अन्नपूर्णा की विधि-विधान से स्थापना करें और फिर रोजाना उनकी पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और उस घर में कभी धन तथा अन्न की कमी नहीं होती।
यह भी पढ़ें: राशिफल 9 सितंबर 2022: वृश्चिक समेत धन के मामले में आज लकी रहेंगी ये राशियां, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे